जिस दिन आपने अपनी सोच
बड़ी कर ली साहब
बड़े बड़े लोग आपके बारे में
सोचना शुरू कर देंगे...!!
धैर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा,
लगन आपको मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगा,
मूल्यवान है ज़िन्दगी का हर लमहा,
इसे व्यतीत न करें बल्कि जी भर के जियें।
इंसान हर घर में जन्म लेता है
लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
“राम” ने खोया बहुत कुछ
“श्री राम” बनने के लिए