बीबी और पाकिस्तान का
कोई भरोसा नहीं...
कब जंग छेड़ दे..!!
इंजिनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा : कैसा है यह कॉलेज ???
चौकीदार : बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजिनियरिंग की है।
GST के विरोध मे हड़ताल कर रहे व्यापारियो को पता होना चाहिए की ,फूफा के रूठने से ब्याह नही रूका करते..
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝
वो कौन सी चीज है,
जो हमेशा आपकी ही रहेगी
आपकी बीवी की नहीं हो सकती..?
.
गलती..!!!