संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूँ
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई ?
कौन से स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है??
.
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है...।
😝😜😃
लड़कियो के 2 पसंदीदा काम.. पहला: सेल्फ़ी लेना !! दूसरा: पहली सेल्फ़ी डिलीट कर के फिर से सेल्फ़ी लेना !!