बचपन में मम्मी कहती थी कि..
जब कोई उलटे हाथ से खाना खाता है..
तो वो खाना शैतान के पेट में चला जाता है,
इसलिये मैं उलटे हाथ से सिगरेट पीता हूँ
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए... :
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया
बाॅडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो
अध्यापक : अगर तुम्हारा Best Friend और Girlfriend
दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे ?
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को ……….
आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे ?
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.सोचो क्या कहा होगा ?😀😀थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना हैहाय रे बेरोज़गारी😀😀
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..
और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.
सोचो क्या कहा होगा ?😀😀
थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना है
हाय रे बेरोज़गारी😀😀