टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है??
.
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है...।
😝😜😃
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ
जिदंगी typing... और emoji के बीच ही उलझ कर रह गयी यार..
बारिश के मौसम में गाड़ियों से थोड़ा दूरी बनाकर चलें,पता नहीं कब गाड़ी तीव्र गति से आये और आपके कपड़ों पर मार्डन आर्ट बनाकर चली जाये!
टीचर: अच्छा तो फिर "ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए"...इसका
मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी 😳😳😳😳😳