मैंने जामुन के पेड़ के नीचे
गुलाब का पेड़ लगा दिया,
ताकि दोनों पेड़ मिलकर
मुझे गुलाब जामुन दे सकें
बचपन से ही होशियार हूँ
पर कभी घमंड नहीं किया..
नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया।
अध्यापिका: तुमने ये क्या किया?😬
.
बच्चा: मम्मी ने कहा था कि
पहले जो आ रहा हो वही करना
टीचर: अच्छा तो फिर "ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए"...इसका
मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी 😳😳😳😳😳
Arj kiya hai
जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।
वाह! वाह!
और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।
😝😝😝😝🤣🤣
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.