संता – दुनिया में सबसे ज्यादा हिम्मत वाला आदमी कौन है?
बंता – धोबी
संता – कैसे ?
बंता – किसी के भी घर में जाके बोल देता है कि-
जल्दी से कपड़े निकाल लो,
मैं लेने आ रहा हूँ
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया
Arj kiya hai
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
अनु मलिक: मैं तो इसलिए चौकीदार बना हूं ताकि मेरी चुराई हुई धुनें कोई और न चुरा ले।
अखिलेश यादव: बड़ी मुश्किल से टोंटी निकाल कर लाया था, अब ये चोरी नहीं होनी चाहिए।
रॉबर्ट वाड्रा: जमाना खराब है मैं चौकीदार बनकर अपनी जमीन की रजिस्ट्री की रक्षा करूंगा।
हार्दिक पंड्या: मैं केएल राहुल की चौकीदारी करूंगा ताकि अब ये कोई विवादित बयान न दें।