जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
.
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी
ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ?
😁😁
दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे ..
तभी एक चोर आया . .
और कंबल लेकर भाग गया.. 😝😁
पहला आलसी पडे- पडे बोला पकडो - पकडो 😆😆
दूसरा आलसी. " रहने दे जब तकिया लेने आएगा तब पकड़ लैगे... 😇😝😁
बंदर की बेटी बंदर से बोली…
बेटी –पापा मेरी शादी करा दो
बंदर – अरे मेरी बेटी..
थोड़ा धीरे बोल..
थोड़ा सब्र कर..देख अभी तेरा दूल्हा मैसेज पढ़ रहा है
हंस गए तो समझो रिश्ता पक्का
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ