बंता – तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
संता – कल में अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक ले आया था ।
बंता – तो इसका आँख सूजने से क्या संबंध ?
संता – मेरी पत्नी का नाम तपस्या है,
लेकिन केकवाले ने गलती से लिख दिया.
हेप्पी बर्थ डे समस्या…
Santa: Aap mujhe sanskrit seekha do,
Pandit: kyun?
Santa: Devtaao ki bhasha hai, Swarg mein jaroorat padegi
Pandit: Agar nark gaye to?
Santa: Punjabi to aati hi hai…
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..जब साईकल Carrier फिटींग करकेआयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..तो deptt से जवाब आया :Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!CAREER या STANDअगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..
जब साईकल Carrier फिटींग करके
आयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!
उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..
तो deptt से जवाब आया :
Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!
CAREER या STAND
अगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…
और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!
सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है|
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।