लड़का:
डैड मम्मी नहीं है घर पे,
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके….
लड़की:
तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!!
भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Catch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब हैं.
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर
Lockdown Jokes:
पहली बार मैं लॉकडाउन के कारण दिल्ली घूमने नहीं जा पाऊंगा...
.
इससे पहले हर बार की वजह पैसे की कमी होती थी।
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ