बचपन में मम्मी कहती थी कि..
जब कोई उलटे हाथ से खाना खाता है..
तो वो खाना शैतान के पेट में चला जाता है,
इसलिये मैं उलटे हाथ से सिगरेट पीता हूँ
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए... :
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था.
सास :- दामाद जी कब वापस जा रहे हो..दामाद :- क्योँ
सास :- बहुत दिन हो गये..दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है..
सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है..दामाद :- और मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ..
बॉयफ्रेंड🧒: व्हाट्सएप अपडेट कर लो।
.
गर्लफ्रेंड🙋🏻♀️: कैसे करते हैं?
बॉयफ्रेंड🧒: प्ले स्टोर पर जाओ और
वहां से कर लो।
गर्लफ्रेंड🤷🏻♀️: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं
है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लू।
😝😝🤣🤣🤣🤣
Reliance के जिओ लॉन्च करने के बाद दूसरी कंपनियो को 13000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ.... ...ये तो होना ही था...सालो ने नेट पैक के नाम पर खुली लूंट मचा रखी थी.....कमीनो हमारे जैसे गरीब लोगो का श्राप लगा हे श्राप....
लड़कियों को लड़का
स्मार्ट चाहिए
चाहे खुद का मुँह
वाइपर जैसा हो
😄😄😄😄😄