कौन कहता है
प्यार में 'ताजमहल'
बनाना ही जरुरी है
थकी हुई बीबी को गर्मी में
आटा गूथ के देना भी तो
"प्रेम" ही है
जिसकी सजा सिर्फ तुम हो
मुझे ऐसा गुनाह करना है
Two Line Love Shayari
ये प्यार भी अजीब चीज़ है,
जिससे होता है
उसके सिवा पूरे मोहल्ले को
पता होता है
शायद लोगों की नजरो में हमारी कोई कीमत ना हो
लेकिन कोई तो होगा जो
हमारा हाथ पकड़ कर खुद पर नाज़ करेगा
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को, खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने