शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।।
दिल्ली वाले पति ने लिखी शायरी
अर्ज किया है
क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है
लड़की ने एक सेल्फी ली
बॉयफ्रेंड – वाओ कितनी मस्त फोटो आयी है
लड़की – ये तो कुछ भी नहीं मेरी बहन की फोटो देखोगे
तो पागल हो जाओगे
बॉयफ्रेंड – दिखाओ ना जानू अपनी बहन की फोटो
लड़की – ये देखो
बॉयफ्रेंड – ओह माय गॉड ये तो एकदम हीरोइन है
क्या use करती है ?
लड़की – फोटोशॉप
लड़का बेहोश 🙂 🙂
एक पति द्वारा की गई अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ ...... तेरी जुल्फों ने हर तरफ हंगामा मचा रखा है, कभी दाल में, कभी सब्जी मे, कभी रोटी में कब्ज़ा जमा रखा है।