भाई लोगों ये जिन्हें हम Rose Day पर Rose देते हैं
क्या वो भी हमें रोज देंगी? (जस्ट फॉर जरनल नॉलेज)
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था.
सास :- दामाद जी कब वापस जा रहे हो..दामाद :- क्योँ
सास :- बहुत दिन हो गये..दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है..
सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है..दामाद :- और मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ..
टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा/
~~
कृपया बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें |
एक सरदार पेड़ पर उल्टे लटके हुए थे.
मैने पूछा - क्या हो गया सरदार जी ?
वे बोले - कुछ नहीं,
सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!😄😄😄