एक सरदार पेड़ पर उल्टे लटके हुए थे.
मैने पूछा - क्या हो गया सरदार जी ?
वे बोले - कुछ नहीं,
सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!😄😄😄
ऑफिसर: देखो हमें चौकीदार ऐसा चाहिए जो समझदार हो, चुस्त हो, चालाक हो और जरूरत पड़ने पर जिसे हम डांट भी सकें। यदि तुम्हारे अंदर यह गुण हो तो तुम्हें हम शामिल कर सकते हैं।
उम्मीदवार: साहब यह सब गुण हमारी बीवी में हैं कहो तो उसे बुला लाऊं।
इंसान को दूरदर्शन की तरह सरल रहना चाहिए,
न कोई लोभ न कोई मोह.....
उदाहरण स्वरूप .....
ZEE news - BJP 140+ सीटें जीतेगी
NDTV- Congress 150+ सीटे जीतेंगी..
DD news- आईए गोबर से खाद बनाने की विधि समझते है...
😀😜😃😜😃
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली हेलो भैया,
मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है। चपरासी- बाबू से जाकर मिल लो ।
लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली बाबू तुमने
बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो।