आपकी यादें भी हैं, मेरे बचपन के खिलौनो जैसी ..
तन्हा होते हैं तो इन्हें ले कर बैठ जाते हैं…!
तेरे पास में बैठना भी इबादत
तुझे दूर से देखना भी इबादत …….
न माला, न मंतर, न पूजा, न सजदा
तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत…
उस मासूम शराब की मोहब्बत भी क्या खूब थी ।।
जालिम एक बार लबो पे लगी तो फिर कभी उसने बेवफाई ना की।।
एक लड़कीने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss ? किया.लड़की – अरे!! Sorry… तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टीक लग गई…बच्चा – कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है,तो दाग अच्छे है…?