एक चिड़ा था
एक चिड़ी थी
दोनों की शादी हो गई
दोनों चिड़चिड़े हो गए
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...
पप्पू की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr. ने कहा
2 Test होंगे
.
.पप्पू -जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो अनपढ़ है /
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया