Friend : meri Gf mumbai rehti hai. Teri Gf kaha rehti hai? Me : Bhai meri Gf toh naraz rehti hai
भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Catch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब हैं.
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर
सभी से अनुरोध है
कि कृपया कोई अफवाह उड़ाने या फैलाने का कारक न बनें। सरकार ने गुस्से में आकर नेट भी बंद कर दिया तो चिड़ी उड़-तोता उड़ खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
जनहित में जारी
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।