बचपन में सबसे
ज्यादा दुःख
तब होता था
जब रात भर चल रही
बारिश
सुबह स्कूल के टाइम
बंद हो जाती थी
Ramesh: आपके बेटे की शादी तो तय हो हुई थी, फिर टूट कैसे गई?
Ghanshyam: क्या बताएं, लड़का तो इंजिनियर है लेकिन उसने फेसबुक पर डाल दिया था, मैं भी चौकीदार।
दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे ..
तभी एक चोर आया . .
और कंबल लेकर भाग गया.. 😝😁
पहला आलसी पडे- पडे बोला पकडो - पकडो 😆😆
दूसरा आलसी. " रहने दे जब तकिया लेने आएगा तब पकड़ लैगे... 😇😝😁
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
Wife: How much do u love me...???Husband: 78.125%Wife: Why not 100%...??Husband: 28 % GST on luxurious items...!!