नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर......
यह सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर,
आर्यभट्ट बोल रहा है।
😄😄😊😊😊😊😁
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
अनु मलिक: मैं तो इसलिए चौकीदार बना हूं ताकि मेरी चुराई हुई धुनें कोई और न चुरा ले।
अखिलेश यादव: बड़ी मुश्किल से टोंटी निकाल कर लाया था, अब ये चोरी नहीं होनी चाहिए।
रॉबर्ट वाड्रा: जमाना खराब है मैं चौकीदार बनकर अपनी जमीन की रजिस्ट्री की रक्षा करूंगा।
हार्दिक पंड्या: मैं केएल राहुल की चौकीदारी करूंगा ताकि अब ये कोई विवादित बयान न दें।
बुजदिल हैं वो लोग जो मुहब्बत नहीं करते
जिगर चाहिए खुद को बर्बाद करने के लिए
फेर लेते हैं नज़र, दिल से भुला देते हैं,
क्या यूँ ही लोग वाफ़ाओं का सिला देते हैं,
वादा किया था फिर भी ना आए मज़ार पर,
हमने तो जान दी थी इसी ऐतबार पर!!