जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है...
कुछ "अंदाज" से,
कुछ "नजरअंदाज" से...!!
एक रोस उनके लिएजो मिलते नही रोज़-रोज़,मगर याद आते है हर रोज़ |
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वाही पाओगे जो आप चाहते हो।
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए आपका अभिमान मर जाएगा
आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए आपका पत्थर दिल पिघल जाएगा