कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट
से ज्यादा खास होता है
क्यूंकि मुस्कुराहट तो सबके लिए
होती है....
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए
होता है, जिन्हे हम कभी खोना
नहीं चाहते...
हर सफलता संघर्ष से होकर गुजरती है
बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती
जिसकी सजा सिर्फ तुम हो
मुझे ऐसा गुनाह करना है
दांतों को आराम देकर देखिए आपका स्वास्थ्य सुधर जाएगा
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए आपका क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
पाप एक प्रकार का अँधेरा है,
जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है