संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया
पत्नी से लड़ाई करके पति घर से चला गया।
रात को उसने बाहर से ही फोन किया....
....और बोला :- खाने में क्या बना है?
पत्नी :- जहर
पति :- मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना और हां...
... लड़ाई होती रहती है , तुम भूखी मत सोना।
बैंक मैनेजर: ये क्या अजीब सा हस्ताक्षर है?“@/e”संता: ये हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं!बैंक मैनेजर: ऐसा अजीब सा हस्ताक्षर? क्या नाम है उनका?संता: जलेबी बाई…
लड़की ATM पर पप्पू से-भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
प्लीज हेल्प मी ।
.
पप्पू ने एक जोर की लात मारी ।।।
लड़की गिर गई।
पप्पू आपका बैलेंस तो बहुत ख़राब है।।। 😂😂😂😂😂😂😂