लड़कियाँ भी लड़कों को
लाइन मरती है लेकिन
डरपोक होने के कारण बेचारी
प्रपोज़ नहीं कर पाती
😄😄😄😄
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो !!
टीचर :- 'एक पन्त, दुई काज'
मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करो..?
विद्यार्थी:-मुन्शी दास मूतन गए..।
मूतन लग गई पाद..।।
पादत-पादत.. हग दियो..।
एक पन्त, दुई काज..।।.
😄😄😄😄😄😄😄
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
इश्क़ वही है जो हो एकतरफा हो
इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है
है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है