पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते ख़ुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग !
कुछ लुटकर, कुछ लूटाकर लौट आया हूँ,
वफ़ा की उम्मीद में धोखा खाकर लौट आया हूँ |
अब तुम याद भी आओगी, फिर भी न पाओगी,
हसते लबों से ऐसे सारे ग़म छुपाकर लौट आया हूँ |
Interviewer : Tell me something about yourself ??Me : Sir , Yourself is an 8 letter word .
सर्दियों का एक स्पेशल मैजिक ट्रिक
सुब्हे 7 बजे उठे और एक लम्बी अंगड़ाई ले
और फिर 5 मिनिट के लिए फिरसे सो जाए,
जब आप 5 मिनिट होने के बाद उठेंगे तो
9 बज गए होंगे
संता शराब पीकर नंबर dial करता है , तभी लड़की की आवाज़ आती है ” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है , कृपया recharge करवाएँसंता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए