औरत संसार की किस्मत है
फिर भी किस्मत की मारी है
औरत आज भी जिंदा जलती है
फिर भी कहलाती कुर्बानी है।
Happy Women’s Day Wishes in Hindi
Arj kiya hai
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
हाथो की लकीरों पे मत जा ए ग़ालिब,नसीब उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होते|
काश यह जालिम जुदाई न होती!
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती! न
हम उनसे मिलते न प्यार होता!
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती!
बेटा – पापा, मुझे सर्कस देखने जाना है।पिता – सर्कस देखने के लिए कहीं जाने की क्या जरूरत है,
बेटे मुझे देख लो और अगर रिंग मास्टर को देखना हैतो उधर मम्मी को देख लो।