बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है, .
बनिया- लगता है हमारी बेटी .
का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है, .
बीवी- कैसे पता , .
बनिया- आज कल Pocket Moneyनहीं माँगती है, .
बीवी - हे भगवान, इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है .
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया।
boyfriend: अरे वाह, कौन सी कंपनी का??
गर्लफ्रेंड: लावारिस!!!
boyfriend: अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही LAVA IRIS है।
पाकिस्तान में गणित का सवाल.हसन के पास 2 टिफीन है. एक वो महमूद को और दूसरा अल्ताफ को देता है.धमाके का क्षेत्रफल और मृतकों की संख्या बताए?
साधू:-बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।लड़का:-ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।आज से दिल्ली आपकी हुई।साधू :-दिल्ली क्या तुम्हारी है ?जो मुझे दे रहे हो।लड़का :-तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ