बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है, .
बनिया- लगता है हमारी बेटी .
का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है, .
बीवी- कैसे पता , .
बनिया- आज कल Pocket Moneyनहीं माँगती है, .
बीवी - हे भगवान, इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है .
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति..
सारे दिन आदमी को घर में
बनियान में देख के पत्नियों ये
समझने लगती है कि
उनकी शादी किसी दिहाड़ी मजदूर से हुई है
और उसी हिसाब से काम बताती है
संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा
भेजने वाला महान,पढ़ने वाला गधा.बंता गुस्से में वापिस sms भेजता है:भेजने वाला गधा,पढ़ने वाला महान!!
नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया।
अध्यापिका: तुमने ये क्या किया?😬
.
बच्चा: मम्मी ने कहा था कि
पहले जो आ रहा हो वही करना