सुबहतेरीदुनियामेरोशनीकरदे,रबतेरेगमकोतेरीखुशीकरदे,जबभीटूटनेलगेतेरीसाँसे,खुदातुझमेशामिलमेरीज़िंदगीकरदे!!
मिलने का वादा कर गयी थी,
वापस लौट आउंगी ये कहकर गयी थी,
आई है अब वो जनाज़े पे मेरे,
वादा वो अपना निभाने चली थी!!
एक लड़कीने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss ? किया.लड़की – अरे!! Sorry… तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टीक लग गई…बच्चा – कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है,तो दाग अच्छे है…?
न मेरा एक होगा , न तेरा लाख होगा,
तारिफ तेरी ,न मेरा मजाक होगा,
गुरुर न कर शाह-ए-शरीर का,
मेरा भी खाक होगा , तेरा भी खाक होगा
चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं।