इतना गुस्सा तो गर्लफ्रेंड के धोखा देने के बाद नहीं आता, जितना गुस्सा...40 रुपये का तरबूज अंदर से सफेद निकलने के बाद आता है..
लड़का:
डैड मम्मी नहीं है घर पे,
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके….
लड़की:
तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!!
एकदम नया जोक...
रेलवे TT:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TT: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TT:- तो चलो .........
साधु : -कहाँ ?
TT: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था😜(जेल में)
पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया