पति :- ये कैसी दाल बनाई है..? ना नमक है, ना मीर्च है, बिल्कुल फीकी है |
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना ह क्या नहीं |
पत्नी :- ( बेलन दिखते हुए ) पहले तुम मोबाइल साइड में रखकर खाना खाओ,
.
कब से देख रही हूँ...
पानी में डुबो- डुबो कर रोटी खा रहे हो |
एक बार एक पंजाबी U.P. गया,और वहां एक कुए में गिर गया…एक आदमी वहां से गुजरा और उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी…U.P. वाला :- “अबे कौन है बे कुए के भीतर?”पंजाबी :- “ओ पाजी ! अस्सी हां”U.P. वाला :- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते…अब अस्सी को कौन निकाले…पडे रहो भीतर ही…
बिना पासवर्ड लगा हुआ Wi-Fi मिल जाना भी पिछले जन्म के किसी पुण्य का ही परिणाम होता है।
Ladka: I love you
Ladki: Sorry, Main kisi aur
se pyar karti hoon…
Ladka udas ho gaya :-(Fir achanak
bhagne laga aur bola
Teri mummy ko bataunga) ...
Ladki: Ruk ja kamine,
Main to mazaak kar rahi thi…
I love you too
😝😝😝😝
लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?