एक पुलिस वाला कपिल की बीवी को छेड़ रहा था
बीवी – मुझे लाइन मारने की कोशिश मत करना
पुलिसवाला – लेकिन आप पर हमारा दिल आ गया है
कपिल शर्मा – तुझे शर्म नहीं आती,
पुलिसवाला – अरे काहे की शर्म शर्मा जी
कपिल शर्मा-
.
अबे हाथ में डंडा लेके लाइन मारता है
सीधा डंडा मार 🙂 🙂
बीवी बेहोश
सेवा में,
श्री बादल भगवान जी,
सूर्यलोक
विषय :- गर्मी कम करने हेतु आवेदन पत्र,
महोदय:-
सादर निवेदन है कि गर्मी ज्यादा पड़ रही है जिसकी वजह से प्यारी प्यारी लड़कियॉ गर्मी से बचने के लिए मुहं पर दुपट्टा रख रही है तो लड़के उनका चेहरा नही देख पा रहे है। जिस कारण Ladko ke दिन बेचैनी में कट रहे है , चेहरा ढका रहने से पहचानने में भी दिक्कत हो रही है कि अपनी वाली कौन है, ऐसे में इशारा करने पर चप्पल जूता खाने का भी भय बना रहता है
अत: आप से निवेदन है कि महोदयजी आप गर्मी में थोड़ी कटौती करे।
धन्यवाद,
All
कुंवारे लड़के ।
1 मुर्गी ने बत्तख् से शादी कर लीमुर्गा:हम मर गये थे क्या?मुर्गी:मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थीपर मम्मी पापा चाहते थे लड़का नेवी में हो.
लड़का: में तुमसे शादी नही कर सकता मेरे घर वाले मना कर रहे हे
लड़की: कोन कोन हे तुम्हारे घर में??
लड़का: एक बीवी और दो बच्चे।।
बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है, .
बनिया- लगता है हमारी बेटी .
का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है, .
बीवी- कैसे पता , .
बनिया- आज कल Pocket Moneyनहीं माँगती है, .
बीवी - हे भगवान, इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है .