Arz kiya hai…
Siddhu ke pechhe baithi ladkiyaKarna Chahti hain Romance
wah wah !!
But Sidhu is Only interested inLungi Dance, Lungi Dance, Lungi Dance, Lungi Dance....
लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है
लड़की –
.
5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं 🙂
डॉक्टर बेहोश 🙂
आज पंखा चल नही रहा था। स्टूल लेके जैसे ही कनेक्शन चेक करने लगा,
वैसे ही छोटी बहन🤰 चिल्लाई...
मम्मी, भैया Blue Whale की लास्ट स्टेज पे पहुच गए हैं
जल्दी नीचे उतारो।
साला बेमतलब कुटवा दिया !
लड़का- तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हों?
लड़की - क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़का- लें..., बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था।
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝