सब्जी वाला काफी देर से
सब्जियों पर पानी छिड़क
रहा था
ग्राहक बोला,भैया भिंडी
को होश आ गया हो तो
एक किलो दे दो...!!
दिल दिया था जिसको दीवानी समझ कर,खा गयी वो ब्रियानी समझ कर,एक कतरा भी ना छोड़ा खून का,पी गयी उसको भी निम्बू पानी समझ कर ||
पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?
पती : बहन है..
पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए ?
पती : तेरी है, इस लिए..
दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे ..
तभी एक चोर आया . .
और कंबल लेकर भाग गया.. 😝😁
पहला आलसी पडे- पडे बोला पकडो - पकडो 😆😆
दूसरा आलसी. " रहने दे जब तकिया लेने आएगा तब पकड़ लैगे... 😇😝😁
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
.
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
महादेव मिस्त्री
😂😂😂😂😂