जिंदगी बहुत छोटी है कृपया इसे
रूठे सनम को मनाने में कतई
बर्बाद ना करें,
दूसरी पटाये...!!
जनहित में जारी
महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा
उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए
कंजूस सुबह बोला –
अब जो 10 रुपये देगा
केवल उसी को नाश्ता मिलेगा
बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी
Agar Mausam Accha ho to Mausam ka Maza uthati Ladkiya.Agar Thand ho to Thand mein thiturati Ladkiya.Garmi ho to Dhoop mein Tapti Ladkiya.
Agar Mausam Accha ho to Mausam ka Maza uthati Ladkiya.
Agar Thand ho to Thand mein thiturati Ladkiya.
Garmi ho to Dhoop mein Tapti Ladkiya.
संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ
बंता – क्यों भाई तुमने क्या किया ?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पे
जोर से डंडा मार दिया था
बंता – तो वो मर गयी क्या बेचारी
संता – नहीं बच गयी
और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी
एक जमाना था जब प्यार में
लोग "अमर" होते थे,
फिर समय आया लोग प्यार
में "अँधे" हो जाते थे,
अब तो समय वो है जब प्यार
में लोग "तोतले" हो जाते हैं।
[ अले मेला बाबू, गुच्छा हो गया ]
😂😂😂😜😜😜