दोस्त से मिलने अस्पताल गया तो
वो बोला..
दर्द दिलो के कम हो जाते
अगर..
सेब के बदले सिगरेट ले आते
साधू:-बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।लड़का:-ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।आज से दिल्ली आपकी हुई।साधू :-दिल्ली क्या तुम्हारी है ?जो मुझे दे रहे हो।लड़का :-तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝
उस वक्त तो साला मेरा भेजा ही सटक गया..जब कचरे वाली ने कहा लाओ IPL त्योहार की बक्सीस,क्यों कि “ये है इंडिया का त्योहार “IPL Jokes
पतलू (फोन पर) - ओए मोटू तेरा रेस्टोरेन्ट कैसा चल रहा है ?
मोटू: कोई खास नहीं।
पतलू : वैसे मैं दो-तीन बार तेरे रेस्टोरेन्ट आया, पर वहां पे ताला लगा हुआ था। इसलिए फिर में घर चला गया।
मोटू : यार तू लंच या डीनर के टाईम आया होगा, उस टाईम हम लोग खाना खाने घर जाते है।