आधे से कुछ ज्यादा है
पूरे से कुछ कम,
कुछ जिंदगी..
कुछ गम..
कुछ इश्क... कुछ हम..!!
आपकी यादें भी हैं, मेरे बचपन के खिलौनो जैसी ..
तन्हा होते हैं तो इन्हें ले कर बैठ जाते हैं…!
दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया.
Pehan Lo Tum SweaterTumse Yehi Hai Hamari Guzarish,Mubarak Ho Aap Sabko SardiKi Pehli Barish:Happy First Rain Of Winter.
अपना समझो या बेगाना,
हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना,
इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना,
ठंड आ गयी हैं, कृपया रोज मत नहाना.