मई २०१९ का सबसे बड़ा डॉयलाग होगा,
कितने आदमी थे ?
दो आदमी थे सिर्फ दो ,
और तुम २२ फिर भी हार गए |
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
संता – फरवरी आने वाली है
वेलेंटाइन डे की क्या तैयारी हैं
बंता – मेरी तो कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है
संता – क्या तुझसे आज तक
एक लड़की भी सैट नहीं हुई ?
बंता – अबे मेरे से घड़ी में अलार्म
सैट नहीं होता लड़की क्या खाक सैट होगी
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में
विराट कोहली ढूंढती हैं.