डॉक्टर: अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करोसंता: जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूँ!डॉक्टर: कितनी देर खेलते हो?संता: जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती!!
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
लड़का:
डैड मम्मी नहीं है घर पे,
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके….
लड़की:
तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!!
लड़कियो के 2 पसंदीदा काम.. पहला: सेल्फ़ी लेना !! दूसरा: पहली सेल्फ़ी डिलीट कर के फिर से सेल्फ़ी लेना !!