खूबसूरत बीबी
पाने के लिए शक्ल
मायने नहीं रखती
सरकारी नौकरी मायने
रखती है
कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये
तो भी जान निकल जाती है....।
😭😭😄😄😄😄
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया
बाॅडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो
एक बार एक पंजाबी U.P. गया,और वहां एक कुए में गिर गया…एक आदमी वहां से गुजरा और उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी…U.P. वाला :- “अबे कौन है बे कुए के भीतर?”पंजाबी :- “ओ पाजी ! अस्सी हां”U.P. वाला :- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते…अब अस्सी को कौन निकाले…पडे रहो भीतर ही…