सावला रंग, गर्म मिजाज़, मीठी आवाज, लडक तेवर और भरपूर ताज़गी |
तुम अपना नाम बदलकर चाय क्यों नहीं रख लेते |
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा
उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए
कंजूस सुबह बोला –
अब जो 10 रुपये देगा
केवल उसी को नाश्ता मिलेगा
बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी
बंदर की बेटी बंदर से बोली…
बेटी –पापा मेरी शादी करा दो
बंदर – अरे मेरी बेटी..
थोड़ा धीरे बोल..
थोड़ा सब्र कर..देख अभी तेरा दूल्हा मैसेज पढ़ रहा है
हंस गए तो समझो रिश्ता पक्का
अब तो हद हो गयी यारो....।।।लडकी वालो ने यह.कहते हुए. रिश्ता ठुकरा दिया...।कि तेरे गांव मेजियो का टावर नहीं हैं...म्हारी लड़की बोर हो जागी