टीचर: सबसे लम्बा साँप कहाँ पाया जाता है ?
पप्पू: लूडो के 99 वाले खाने में |
दे थप्पड़ दे थप्पड़
सेवा में,
श्री बादल भगवान जी,
सूर्यलोक
विषय :- गर्मी कम करने हेतु आवेदन पत्र,
महोदय:-
सादर निवेदन है कि गर्मी ज्यादा पड़ रही है जिसकी वजह से प्यारी प्यारी लड़कियॉ गर्मी से बचने के लिए मुहं पर दुपट्टा रख रही है तो लड़के उनका चेहरा नही देख पा रहे है। जिस कारण Ladko ke दिन बेचैनी में कट रहे है , चेहरा ढका रहने से पहचानने में भी दिक्कत हो रही है कि अपनी वाली कौन है, ऐसे में इशारा करने पर चप्पल जूता खाने का भी भय बना रहता है
अत: आप से निवेदन है कि महोदयजी आप गर्मी में थोड़ी कटौती करे।
धन्यवाद,
All
कुंवारे लड़के ।
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
सीता से प्यार किया तो राम बन गये.
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये.
जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम......बन गये. ,. और
चुपके चुपके प्यार किया तो बाबा राम रहीम बन गए
कीसी से प्यार नहीं किया तो योगी cm बन गए.......
प्यार करके रास्ते में छोड़दिया तो......
मोदी pm बन गये
😜😜😜😄😄😄😄
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया
GST के विरोध मे हड़ताल कर रहे व्यापारियो को पता होना चाहिए की ,फूफा के रूठने से ब्याह नही रूका करते..