Barbie doll image for dp and whats app
Bhikaari santa se : sahab 10 rupee de do, chai peeni hai
Santa : Chai to sirf 5 ki aati hai
Bhikaari : Girlfriend bhi piyegi
Santa : Bhikaari ne bhi gf bana li
Bhikaari : Nahi sahab, girlfriend ne bhikaari bana diya
संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है????
,
बंता - भगवान बनाता है????
संता - ओ तेरी की ,,,,,
मै तो दर्जी को दे आया।
.." 😜😜😜😜 😝😝😝
जिदंगी typing... और emoji के बीच ही उलझ कर रह गयी यार..
मचल के जब भी आँखों से छलक जाते हैं दो आँसू सुना है आबशारों को बड़ी तकलीफ़ होती है
खुदारा अब तो बुझ जाने दो इस जलती हुई लौ को चरागों से मज़ारों को बड़ी तकलीफ़ होती है कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है
तुम्हारा क्या तुम्हें तो राह दे देते हैं काँटे भी मगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है