वैज्ञानिक एक नई सामग्री या ऊर्जा की खोज करता है ,
लेकिन एक इंजीनियर ये पता लगाता है कि इसका उपयोग नए तरीके से कैसे किया जाए |
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
कामयाब होने वाले इंसान हमेशा खुश रहते हैं
और जो खुश रहते हैं वही कामयाब होते हैं..
प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है
लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं
ज़िन्दगी एक पल है, जिसमें न आज है न कल है,
जी लो इसको इस तरह, की जो भी आपसे मिले वो यही कहे,
बस यही मेरी ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।