कानपूर में दिखी उड़नतश्तरी
लोगो ने पत्थर मारकर नीचे गिराया
और एलियन को जबरदस्ती
कमलापसंद खिलाया |
संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ
बंता – क्यों भाई तुमने क्या किया ?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पे
जोर से डंडा मार दिया था
बंता – तो वो मर गयी क्या बेचारी
संता – नहीं बच गयी
और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी
क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?संजू – जमीन परटीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा |
अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।।।
.
।।।रोड का काम चल रहा हे।।।
��भंवरलाल ठेकेदार��
😄😄😄😄😄😄😄😄😄