Bank: Sir Apko Loan Kyu Chahiye?
Customer: Challan Dena Hai Bhai..
किसी ने ग़ालिब से पूछा:
"मोहब्बत शादी से पहले
करनी चाहिए या शादी
के बाद?!?"
ग़ालिब ने कहा:............
"कभी भी करो पर बीवी को
पता नहीं चलना चाहिए!"
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया
टीचर: इतने दिनों से कहां थे?
पप्पू: सर बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर: लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है,
तुम्हें कैसे हुआ?
पप्पू (गुस्से में) : आपने इंसान समझा ही कब है?
रोजाना मुर्गा बनाते हो
😝😝😝😝🤣🤣
Friend : meri Gf mumbai rehti hai. Teri Gf kaha rehti hai? Me : Bhai meri Gf toh naraz rehti hai