अकबर – आज हम बहुत खुश हैं,
सारे कैदियों को रिहा कर दिया जाये,
जेल से एक बूढ़ा भी निकल के आया,
अकबर – तुम तो बहुत बूढ़े हो,
कब से यहां बंद हो ?
बूढ़ा कैदी – हुजूर आपके पिताजी के ज़माने से कैद हूँ,
अकबर रोते हुए बोला –
इसको फिर से कैद में डाल दो,
ये हमारे बापू की आखिरी निशानी है !!
संता – फरवरी आने वाली है
वेलेंटाइन डे की क्या तैयारी हैं
बंता – मेरी तो कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है
संता – क्या तुझसे आज तक
एक लड़की भी सैट नहीं हुई ?
बंता – अबे मेरे से घड़ी में अलार्म
सैट नहीं होता लड़की क्या खाक सैट होगी
परेशानी का कोई पैमाना नही होता"साहब"..कुछ लोग तो यही सोचकर परेशान रहते हैये सामने वाला दिनभर मोबाइल में करता क्या है!
पप्पु को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान
किया |
.
बारह बजे उसकी खोपड़ी
घुमी |
पप्पु ने जहर पिया और
बोला - अब काटो सालो | सब मरोगे |
😜 😂 😜 😂 😜 😂 😜
सुबह प्राणायाम करने वाले जितनी भी हवा खींचते हैं,....उसे चिप्स बनाने वाली कंपनियां खरीदकर चिप्स के पैकेट में बंदकर बेच देती हैं!