सार्वजनिक शौचालय में बैठे अकबर को साथ वाले टॉयलेट से आवाज आयी – क्या हाल हैं अकबर ?
अकबर घबराया ..पर फिर बोला – ठीक हूं।
आवाज आयी – क्या कर रहे हो ?
ये बोला – तुम्हारी तरह बैठा हुआ हूं।
आवाज आयी – मैं आ जाऊं अभी तुम्हारे पास?
अकबर बहुत घबराया सा बोला – नहीं ।
आवाज आयी – यार मैं तुमको बाद में कॉल करता हूं…
पता नहीं कौन बदतमीज दूसरे टॉयलेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है।
लड़का- तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हों?
लड़की - क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़का- लें..., बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था।
इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा: तुम्हारा नाम क्या है...???आवेदक: विजय दीनानाथ चौहान...!!!इंटरव्यू लेने वाला: लेकिन फॉर्म में तो तुमने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह लिखा है?आवेदक: फिर क्यों स्वाद ले रहे हो...?
IPL में CSK के बॉलर से पछो –दुःख क्या होता है?विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करनेवाले बोलते हैं –धोनी की रणनीति काम आई,धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.
अब तो हद हो गयी यारो....।।।लडकी वालो ने यह.कहते हुए. रिश्ता ठुकरा दिया...।कि तेरे गांव मेजियो का टावर नहीं हैं...म्हारी लड़की बोर हो जागी