सार्वजनिक शौचालय में बैठे अकबर को साथ वाले टॉयलेट से आवाज आयी – क्या हाल हैं अकबर ?
अकबर घबराया ..पर फिर बोला – ठीक हूं।
आवाज आयी – क्या कर रहे हो ?
ये बोला – तुम्हारी तरह बैठा हुआ हूं।
आवाज आयी – मैं आ जाऊं अभी तुम्हारे पास?
अकबर बहुत घबराया सा बोला – नहीं ।
आवाज आयी – यार मैं तुमको बाद में कॉल करता हूं…
पता नहीं कौन बदतमीज दूसरे टॉयलेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है।
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
टीचर: IPL क्या है?...स्टूडेंट: जहां 7 टीमें आपस में खेलकर यह तय करती हैं कि CSK के साथ फाइनल कौन खेलगा?
Arj kiya hai
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है