सार्वजनिक शौचालय में बैठे अकबर को साथ वाले टॉयलेट से आवाज आयी – क्या हाल हैं अकबर ?
अकबर घबराया ..पर फिर बोला – ठीक हूं।
आवाज आयी – क्या कर रहे हो ?
ये बोला – तुम्हारी तरह बैठा हुआ हूं।
आवाज आयी – मैं आ जाऊं अभी तुम्हारे पास?
अकबर बहुत घबराया सा बोला – नहीं ।
आवाज आयी – यार मैं तुमको बाद में कॉल करता हूं…
पता नहीं कौन बदतमीज दूसरे टॉयलेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है।
लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?
5-5 मिनट पर मोबाईल चेक कर रहा हूं...
क्या पता कब बोल दें
मेरे प्यारे भाइयों- बहनों
और मित्रों...
*पाकिस्तान अब नहीं रहा*
अब तो हद हो गयी यारो....।।।लडकी वालो ने यह.कहते हुए. रिश्ता ठुकरा दिया...।कि तेरे गांव मेजियो का टावर नहीं हैं...म्हारी लड़की बोर हो जागी
दिल्ली वाले पति ने लिखी शायरी
अर्ज किया है
क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है