हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!
गर्लफ्रेड : अरे जानु कोई फनी शायरी
सुनाओ ना..??
बॉयफ्रेंड - डायन सा चेहरा तेरा
चूडेल सी तेरी मुस्कान है
रंग तेरा देख के…
रूप तेरा देख के..
भेंस भी हैरान है.....😝😝😝😝
महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा
उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए
कंजूस सुबह बोला –
अब जो 10 रुपये देगा
केवल उसी को नाश्ता मिलेगा
बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है
गाज़िबाद पुलिस ने रविवार का टॉस जीत लिया है
और उन्होंने पहले बेटिंग चुनी है
कृपया अब घर में ही रहें ।