संता नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया
साक्षात्कारकर्ताः आपका जन्मदिन कब आता है
संताः 13 अप्रैल
साक्षात्कारकर्ताः और किस साल
संताः ओए उल्लू दे पट्ठे हर साल!
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं,
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता हैं,
अब ठंड बर्दास्त नही होती,
सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता हैं
लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा
प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे
उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝
एकदम नया जोक...
रेलवे TT:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TT: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TT:- तो चलो .........
साधु : -कहाँ ?
TT: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था😜(जेल में)
लड़कियों को लड़का
स्मार्ट चाहिए
चाहे खुद का मुँह
वाइपर जैसा हो
😄😄😄😄😄