इस करवाचौथ पर आशिक संगठन की मांग
अगर रक्षा बंधन पर लडकी किसी को भी भाई बना सकती है....... तो फिर करवाचौथ पर पति क्यो नही बनाती.?.😜
आशिक संगठन की मांग हमे इन्साफ चाहिये |
बिना पासवर्ड लगा हुआ Wi-Fi मिल जाना भी पिछले जन्म के किसी पुण्य का ही परिणाम होता है।
बीवियाँ आती हैं हीर की तरहअच्छी लगती हैं खीर की तरहफिर चुभती हैं तीर की तरहहालत कर देती हैं फ़कीर की तरहहैप्पी करवा चौथ
पास होने से डर नहीं लगता साहेब..डर तो टॉपर बनने से लगता है ।।-नकलची छात्र ( बिहार बोर्ड )
मम्मी बोली - तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।
मैं बोला - नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है
पी के तांडव करते है। चप्पल की रफ़्तार 140 km./