इस करवाचौथ पर आशिक संगठन की मांग
अगर रक्षा बंधन पर लडकी किसी को भी भाई बना सकती है....... तो फिर करवाचौथ पर पति क्यो नही बनाती.?.😜
आशिक संगठन की मांग हमे इन्साफ चाहिये |
कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये
तो भी जान निकल जाती है....।
😭😭😄😄😄😄
सरकार कहती है 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…
पर……
लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या?
बॉयफ्रेंड🧒: व्हाट्सएप अपडेट कर लो।
गर्लफ्रेंड🙋🏻♀️: कैसे करते हैं?
बॉयफ्रेंड🧒: प्ले स्टोर पर जाओ और
वहां से कर लो।
गर्लफ्रेंड🤷🏻♀️: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं
है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लू।
😝😝🤣🤣🤣🤣
अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली'
आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।
😄😛😄